Left Banner
Right Banner

अयोध्या: गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी कुंभ स्पेशल ट्रेन से छह बैटरी चोरी, जांच में जुटी आरपीएफ

अयोध्या: गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की एक बोगी से छह बैटरियां चोरी होने का मामला सामने आया है, चोरों की हरकतें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं, जिनमें दो आरोपी बाइक पर बैटरियां लेकर अयोध्या की ओर जाते नजर आ रहे हैं. घटना की रिपोर्ट स्टेशन मास्टर द्वारा अकबरपुर आरपीएफ थाने में दर्ज कराई गई है.

घटना 19-20 दिसंबर की सुबह 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि, घटना के समय घना कोहरा था और उस क्षेत्र में लाइट भी नहीं जल रही थी, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ी ट्रेन की बोगी एसआर 066406 से बैटरियां चोरी कर लीं.

स्टेशन अधीक्षक एमएन मिश्रा के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सूचित किया गया, और क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (सीआईबी) की टीम को जांच में लगाया गया है, अकबरपुर आरपीएफ प्रभारी जीएस गौतम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध तेलियागढ़ चौराहे की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

गोसाईगंज स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी चौकी न होने के कारण चोरों ने इसका फायदा उठाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच तेज कर दी है. सीआईबी के उप निरीक्षक आनंद कुमार सिंह और सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है.

Advertisements
Advertisement