अयोध्या: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कानून-व्यवस्था और मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली को लेकर की धरना-प्रदर्शन की घोषणा

अयोध्या: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने जिले में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर 27 फरवरी को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है. उन्होंने आरोप लगाया कि जनपद में हाल के दिनों में एक दर्जन से अधिक जघन्य अपराध हुए हैं, जिनमें सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं भी शामिल हैं. इन घटनाओं के विरोध में सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.

 

 

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कोर्ट जाएंगे सपा सांसद

मिल्कीपुर उपचुनाव में कथित धांधली को लेकर अवधेश प्रसाद ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सरकारी पीठासीन अधिकारियों ने खुद वोट डाले और प्रत्येक अधिकारी को दो-दो सौ वोट डालने का टारगेट दिया गया था. उन्होंने दावा किया कि उनके पास इस धांधली के पुख्ता सबूत हैं, जिनके आधार पर वे अदालत में न्याय की गुहार लगाएंगे.

 

महाकुंभ आयोजन पर भाजपा सरकार पर निशाना

महाकुंभ आयोजन पर भी सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा सरकार की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि सपा शासन में महाकुंभ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ था, लेकिन इस बार हजारों लोगों की जान चली गई और हिंदू धर्म का अपमान हुआ. उन्होंने कहा कि स्वयं एक शंकराचार्य ने इस बात को स्वीकार किया है कि महाकुंभ में अनियमितताएं हुई हैं. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उसने महाकुंभ को कलंकित कर दिया है, जिसे कभी धोया नहीं जा सकता.

 

Advertisements
Advertisement