अयोध्या: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान पर आज नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन फैजाबाद शाखा ने केंद्रीय ट्रेड यूनियन के देशव्यापी आंदोलन के समर्थन में भोजनावकाश के दौरान जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के माध्यम से कर्मचारियों ने सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को समाप्त करने और रेलवे कर्मचारियों के हित में आठवां वेतन आयोग शीघ्र गठित कर 1 जनवरी 2026 से लागू करने की मांग उठाई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शाखा मंत्री कामरेड हीरालाल ने कहा कि रेलवे में नए कार्यों के लिए नए पदों का सृजन किया जाए, आउटसोर्सिंग और निजीकरण पर रोक लगे तथा कर्मचारियों के कार्य घंटे नियमानुसार लागू किए जाएं. इसके अलावा स्कॉर्टिंग ड्यूटी और रनिंग कर्मचारियों को 36 घंटे के नियम के अनुसार मुख्यालय वापस लाने, S&T और अन्य विभागों में ड्यूटी रोस्टर लागू करने तथा ट्रैक और जोखिम से जुड़े कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस देने की मांग को लेकर भी प्रदर्शन किया गया.
इस प्रदर्शन में कामरेड बीबी सिंह, रमाकांत यादव, अमित यादव, मनोज कुमार, राजेंद्र यादव, के के सिंह, अंबिका प्रसाद मौर्य, संजीव कुमार, रविंद्र यादव, सौरभ पांडेय, देवानंद, मनोज कनौजिया, जेपी यादव, प्रवीण पटेल, डी के त्रिपाठी, रंजीत वर्मा, मुरारी कुमार गोप, निरंजन यादव, शैलेंद्र यादव, विनीत सिंह, बजरंगबली, दिनेश यादव, अशोक कुमार यादव, विजय कुमार गुप्ता समेत सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए.
शाखा मंत्री कामरेड हीरालाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि…
“हमारी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द आठवां वेतन आयोग लागू करे, रेलवे में आउटसोर्सिंग और निजीकरण बंद हो और कर्मचारियों को उनके अधिकार मिलें. अगर मांगे पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज होगा.”