अयोध्या: वक्फ संशोधन बिल पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, संत राजू दास बोले– पारदर्शिता से होगा मुसलमानों का भला

अयोध्या: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वक्फ (संशोधन) कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अंतरिम आदेश सुनाया. कोर्ट ने पूरे कानून पर रोक लगाने से साफ इंकार करते हुए कहा कि किसी भी कानून पर रोक केवल दुर्लभतम मामलों में ही लगाई जा सकती है. हालांकि, कुछ विवादित धाराओं पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.

इस फैसले के बाद हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने वीडियो बयान जारी कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल में पारदर्शिता लाई गई है, जिसका लाभ दबे, पिछड़े और वंचित समाज के मुसलमानों तक पहुंचेगा.

राजू दास ने कहा- पहले वक्फ बोर्ड में आपत्ति करने वाले को उसी बोर्ड में जाकर अर्जी लगानी पड़ती थी, लेकिन अब मोदी की पहल पर यह प्रक्रिया पारदर्शी और आसान हुई है. वक्फ संशोधन बिल संविधान के अनुरूप कार्य करेगा और शोषित समाज के कल्याण में मील का पत्थर साबित होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन का विरोध वही लोग कर रहे हैं, जिनकी मानसिकता कुंठित है. मोदी को धन्यवाद देते हुए संत राजू दास ने कहा कि यह बिल दबे-कुचले और वंचित मुस्लिम समाज के कल्याणकारी योजनाओं को नई दिशा देगा.

Advertisements
Advertisement