अयोध्या : बैंक ऑफ़ बड़ौदा की रुदौली शाखा में शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का मामला तूल पकड़ चुका है. मंगलवार को आक्रोशित शिक्षकों ने बैंक का घेराव कर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
शिक्षकों के साथ अभद्रता, विरोध में उठी आवाज प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने बैंक परिसर में विरोध जताया. जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया कि बैंक कर्मियों द्वारा पहले भी शिक्षकों से अभद्र व्यवहार किया जाता रहा है. मंगलवार को जब कुछ शिक्षक बैंक पहुंचे तो उन्हें गार्ड बुलाकर बाहर निकालने की धमकी दी गई, जिससे शिक्षकों में रोष फैल गया.
बैंक कर्मियों की हरकत से भड़के शिक्षक
घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षक संघ के पदाधिकारी और अन्य शिक्षक बैंक पहुंच गए और ब्रांच मैनेजर आलोक कुमार सिंह से शिकायत की. इसी दौरान बैंक कर्मियों ने शिक्षकों को “गुंडा” कहकर अपमानित किया, जिससे मामला और बिगड़ गया। हालांकि, जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने शिक्षकों को शांत कराते हुए मामले को सुलझाने का प्रयास किया.
क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल शाम चार बजे साकेतपुरी देवकाली स्थित रीजनल कार्यालय पहुंचा और क्षेत्रीय प्रबंधक अमित बनर्जी से मुलाकात कर लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिक्षकों ने चेतावनी दी कि अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो रुदौली शाखा का बहिष्कार किया जाएगा.
जांच और कार्रवाई का आश्वासन
क्षेत्रीय प्रबंधक अमित बनर्जी ने शिक्षकों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच और दोषी बैंक कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश पांडेय, मोहम्मद गयास, सत्येंद्र गुप्त, अरविंद कुमार पाठक, रविंद्र गौतम, राम सुरेश, कृपा शंकर वर्मा, धर्मेंद्र पांडे, ममता सेठ, वीरेंद्र दुबे, इजहार बेग, विपिन पालीवाल, उदय प्रताप सिंह, राजेश कुमार गिरी और सुनील यादव समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे.