Left Banner
Right Banner

अयोध्या : मंदिर के सेवक की गला रेतकर हत्या, 25 साल की सेवा का खौफनाक अंत

अयोध्या : इनायतनगर थाना क्षेत्र के डोभियारा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक सेवक की मंदिर परिसर में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राजबहादुर यादव उर्फ बाबा बेचनदास के रूप में हुई है, जो पिछले 25 वर्षों से गांव के बाहर स्थित मंदिर में रहकर पूजा-पाठ करते थे.

सोमवार सुबह जब ग्रामीण रोजाना की तरह मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने बाबा का खून से लथपथ शव देखा. बाबा के गले और चेहरे पर धारदार हथियार के गहरे घाव पाए गए. इस निर्मम हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ यश त्रिपाठी समेत पुलिस की टीम पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.

फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. परिजनों ने किसी से दुश्मनी से इनकार किया है, हालांकि पुलिस को कुछ लोगों पर शक है. दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजनों द्वारा लिखित तहरीर के साथ मौखिक जानकारी भी पुलिस को दी गई है.

एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement