Ayodhya: बुलेट सवार साधुओं और युवक के बीच जमकर चले लात-घूंसे और चप्पल, इस गलतफहमी से हुआ बवाल

अयोध्या के गुप्तार घाट क्षेत्र से वायरल हुए एक वीडियो ने हंगामा मचा दिया. जिसमें बुलेट सवार साधुओं और एक परिवार के युवकों के बीच मारपीट होते हुए दिख रही है. वीडियो में दो साधुओं के साथ एक उम्रदराज साधु भी बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट की स्थिति बन गई.

वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आई और दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ की. पुलिस पूछताछ के दौरान एक नई कहानी सामने आई. दरअसल, मध्यप्रदेश से अयोध्या आए विजय दास (30) और उनके साथ आए दो अन्य साधु गुप्तार घाट के विकास कार्यों के बारे में बताते हुए रील बना रहे थे. इस दौरान पास खड़े एक युवक पर राहुल ने टिप्पणी की, जिसे साधुओं ने गाली समझा.

साधुओं से मारपीट का वीडियो वायरल

विवाद तब बढ़ा जब साधुओं ने रुककर राहुल से पूछा और वह अपने मंगेतर के भाई हैप्पी को बुलाने लगा. साधुओं ने इसे अपने खिलाफ धमकी समझा और इसी गलतफहमी के चलते मारपीट हो गई. हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद बताया कि छेड़छाड़ जैसी कोई घटना नहीं हुई है.

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि साधुओं को पीटने वाला पहले गाली-गलौच कर रहा है. फिर चप्पल से उन्हें मार रहा है. अपने बचाव में साधु युवक से मारपीट करते हैं. वहीं एक बुजुर्ग साधु इस झगड़े को सुलझाने की कोशिश कर रहा है.

पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर की पूछताछ

इस मामले पर एसपी सिटी मधुवन सिंह ने बताया कि घटना पंचमुखी मंदिर के पास की है और यह एक सामान्य विवाद था, जिसमें दोनों पक्षों के बीच गलतफहमी के चलते मारपीट हुई. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से लगातार पूछताछ जारी है.

Advertisements
Advertisement