Uttar Pradesh: अयोध्या जनपद के साहबगंज इलाके में स्थित एक शराब की दुकान को चोरों ने बीती रात निशाना बना डाला। चोरी की ये वारदात उस वक्त सामने आई जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे कर्मचारी ने अंदर का नजारा देखा तो उसके होश उड़ गए. दुकान में चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा था.
दुकान के मैनेजर विष्णु गुप्ता ने बताया कि रात करीब 9 बजे वो दिनभर की बिक्री का कैश लेकर घर चले गए थे। सुबह कर्मचारी की सूचना पर जांच में पता चला कि चोर काउंटर में रखी नकदी और महंगी शराब की कई बोतलें ले उड़े हैं। फिलहाल चोरी गई शराब की सही मात्रा स्टॉक मिलान के बाद ही पता चल पाएगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना की जानकारी मिलते ही साहबगंज चौकी प्रभारी संतोष मौर्या पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.