Vayam Bharat

अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर तीन दिवसीय भव्य आयोजन, यहां देखिये कार्यक्रमों की पूरी सूची…

अयोध्या : अयोध्या जनपद में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 11 से 13 जनवरी 2025 तक भव्य धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर पांच प्रमुख स्थलों—यज्ञशाला, श्री राम मंदिर परिसर, यात्री सुविधा केंद्र, अंगद टीला, और अन्य स्थानों पर विशेष कार्यक्रम होंगे.

Advertisement

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यह आयोजन ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के नाम से जाना जाएगा. 11 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी के शुभ अवसर पर आरंभ होने वाले इस तीन दिवसीय उत्सव में देशभर से संतों, गणमान्य व्यक्तियों और आमंत्रित अतिथियों को बुलाया गया है.

मुख्य कार्यक्रम

1. यज्ञशाला और मंदिर परिसर:

यहाँ होने वाले अनुष्ठानों में केवल आमंत्रित लोग ही शामिल हो सकेंगे. शुक्ल यजुर्वेद के 1975 मंत्रों के साथ तीन दिवसीय वैदिक अनुष्ठान आयोजित किया जाएगा.

2. धार्मिक प्रवचन और बधाई गीत:

रामलला के बधाई गीत और प्रवचन सुबह से रात 9:30 बजे तक होंगे.

3. सांस्कृतिक प्रस्तुतियां:

अंगद टीला पर राम कथा, प्रवचन, और भक्ति संगीत की विशेष प्रस्तुतियां दोपहर और शाम को आयोजित होंगी.

धार्मिक उल्लास का माहौल

चंपत राय ने बताया कि इस वर्ष ऐसे संतों और गृहस्थों को भी आमंत्रित किया गया है जो पिछले वर्ष प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो सके थे. अयोध्या एक बार फिर रामभक्तों की आस्था और भक्ति के उल्लास से गूंज उठेगी. यह तीन दिवसीय आयोजन न केवल धार्मिक उत्साह को बढ़ावा देगा, बल्कि अयोध्या के गौरवशाली इतिहास को भी विश्व पटल पर स्थापित करेगा.

Advertisements