अयोध्या: डीजीपी की नई नाकाबंदी योजना ने एक बार फिर अपनी सफलता का परिचय दिया, कोतवाली रुदौली के भेलसर इलाके में सोमवार को एक व्यापारी से 4.30 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि, घटना का मुख्य साजिशकर्ता सूफियान अब भी फरार है.
घटना का विवरण
लखीमपुर खीरी निवासी खालिद, जो कि पुराने ट्रैक्टर की खरीदारी के लिए भेलसर आए थे, का बैग बाइक सवार दो युवकों ने उस समय छीन लिया जब वह लघुशंका कर रहे थे. बैग में 4.30 लाख रुपए नकद थे. घटना की सूचना मिलते ही डीजीपी की नई नाकाबंदी योजना के तहत जिले की सीमाओं को सील कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई.
पकड़े गए आरोपी और बरामदगी
मंगलवार सुबह करीब 3:30 बजे पुलिस ने भेलसर-टिकैत नगर मार्ग से दोनों आरोपियों, असद निवासी ग्राम संमरवा और अक्षय कश्यप निवासी ग्राम अकबरपुर, को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने उनके पास से पूरी रकम और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली.
मुख्य साजिशकर्ता सूफियान अब भी फरार
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि, घटना का मुख्य साजिशकर्ता सूफियान, पीड़ित खालिद के साथ ही भेलसर आया था. उसने ही दोनों आरोपियों को खालिद की गतिविधियों की जानकारी दी थी. घटना के बाद सूफियान मौके से फरार हो गया, उसकी तलाश जारी है.
नाकाबंदी योजना ने दी सफलता
डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा लागू की गई नाकाबंदी योजना इस वारदात में कारगर साबित हुई. योजना के तहत अपराध होते ही जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया और सभी थाना-चौकी, यूपी 112 के पीआरवी वाहन, और एंटी थेफ्ट टीम को अलर्ट कर दिया गया.
पुलिस टीम को मिला सम्मान
इस सफलता पर एसएसपी अयोध्या ने रुदौली पुलिस और एंटी थेफ्ट पुलिस टीम को पुरस्कृत किया. पत्रकार वार्ता में एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी के साथ सीओ रुदौली आशीष निगम, कोतवाल संजय मौर्य, निरीक्षक अपराध शत्रुघन यादव और एंटी थेफ्ट प्रभारी रतन शर्मा मौजूद रहे.
अपराधियों पर शिकंजा कसने की कोशिश
डीजीपी द्वारा बनाई गई इस नई नाकाबंदी योजना का उद्देश्य अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करना और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है, नए बने मार्गों और हॉटस्पॉट्स को भी योजना में शामिल कर इसे और प्रभावी बनाया जा रहा है.