अयोध्या: “केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने अपने अयोध्या से जुड़े पुराने संबंधों को याद करते हुए कहा कि वह 1980 से ही राम मंदिर आंदोलन का हिस्सा रहे हैं।(मनोहर लाल खट्टर) ने कहा कि “यह मेरा सौभाग्य है कि मैं 1980 से ही राम मंदिर आंदोलन से जुड़ा रहा हूं.
स्वर्गीय अशोक सिंघल जी के साथ मैंने इस आंदोलन में काम किया और आज यहां दर्शन का सौभाग्य मिला.”खट्टर ने मंदिर निर्माण कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इतने बड़े पत्थरों पर की गई नक्काशी का शायद ही कोई अन्य उदाहरण हो। उन्होंने कहा कि भगवान रामलला के दर्शन से उन्हें ऊर्जा और उत्साह मिलता है.
(मनोहर लाल खट्टर) ने कहा कि “भगवान रामलला का भव्य मंदिर बनने का सपना अब साकार हो चुका है। यह पूरे समाज के लिए गर्व का विषय है.” महाकुंभ को लेकर हो रही बयानबाजी पर खट्टर ने कहा कि जिसे शुद्ध अंतःकरण से आना होगा, वो जरूर महाकुंभ आएगा. उन्होंने प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाने का भी अनुभव साझा किया और कहा कि, यह आस्था का बड़ा केंद्र है, जो समाज में एकता और समरसता को दर्शाता है.
(मनोहर लाल खट्टर)ने कहा कि, “महाकुंभ आस्था का प्रतीक है, यहां देश-दुनिया से लोग आते हैं और इससे राष्ट्र को बल मिलता है.”खट्टर ने मंदिर निर्माण से जुड़े अधिकारियों और ट्रस्ट महासचिव चंपत राय से भी मुलाकात की और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. तो यह थे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, जिन्होंने रामलला के दर्शन कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और महाकुंभ की महत्ता पर जोर दिया.