अयोध्या: श्रीराम की नगरी अयोध्या इस बार दीपोत्सव पर एक अनोखे उपहार की साक्षी बनेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर तैयार हो रहा भव्य वैक्स म्यूजियम दीपोत्सव 2025 पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए लोकार्पित किया जाएगा.
10 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में बन रहा यह म्यूजियम श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के परिक्रमा मार्ग पर स्थित होगा। इसमें रामायण के 50 प्रमुख पात्रों – भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान, जटायु, सुग्रीव सहित अन्य पात्रों के जीवंत मोम के पुतले लगाए जाएंगे। वेशभूषा और हाव-भाव को त्रेता युग की अनुभूति कराने के लिए महाराष्ट्र और केरल के विशेषज्ञ कलाकार काम कर रहे हैं.
त्रेता युग की झलक, आधुनिक तकनीक का संगम
म्यूजियम में प्रवेश करते ही आगंतुकों को सबसे पहले भगवान श्रीराम का मंदिर दिखाई देगा. अंदर रामायण के प्रमुख प्रसंगों – राम-रावण युद्ध, सीता हरण, हनुमान की लंका यात्रा और राम-सेतु निर्माण को ऑडियो-विजुअल और इंटरैक्टिव डिस्प्ले तकनीक से प्रदर्शित किया जाएगा. इससे बच्चों और युवाओं को विशेष आकर्षण मिलेगा.
7.5 करोड़ की लागत, नगर निगम की मॉनिटरिंग
यह परियोजना पीपीपी मॉडल पर संचालित की जा रही है। अब तक करीब 7.5 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और दीपोत्सव पर इसे जनता के लिए खोलने की योजना है.
धार्मिक पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल
विशेषज्ञों का मानना है कि यह म्यूजियम अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को नया आयाम देगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
दीपोत्सव बनेगा और खास
मंडलायुक्त राजेश कुमार ने कहा कि अयोध्या को विश्वस्तरीय धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र बनाने का संकल्प लिया गया है। सरयू घाटों का सौंदर्यीकरण, सड़कों का चौड़ीकरण और बुनियादी ढांचे का विकास तेज गति से हो रहा है. हर साल की तरह इस बार भी दीपोत्सव पर लाखों दीप जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा, वहीं वैक्स म्यूजियम का उद्घाटन इस पर्व को और यादगार बना देगा.
इस दीपोत्सव पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को रामायण काल की जीवंत झलक देखने का अनूठा अवसर मिलेगा.