अयोध्या : अचानक बदले मौसम के बीच आई तेज आंधी और गरज-चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने गोपालपुर गांव में हड़कंप मचा दिया. इस प्राकृतिक हादसे में गांव की एक महिला कंचन यादव (35 वर्ष), पत्नी जितेंद्र कुमार यादव, गंभीर रूप से झुलस गईं. घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज बर्न वार्ड में चल रहा है.
जिला अस्पताल के प्रबंधक राजेंद्र तिवारी के अनुसार, महिला की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और चिकित्सकीय देखरेख जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कानूनगो और लेखपाल को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मंगवाई तथा पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में आकाशीय बिजली से जुड़ी चेतावनियों और जागरूकता की आवश्यकता को उजागर करती है. प्रशासन ने मौसम खराब होने की स्थिति में लोगों से खुले स्थानों, खेतों या ऊँचे वृक्षों के नीचे न रुकने की अपील की है. साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी गई है.