Left Banner
Right Banner

अयोध्या: अब लाइव देख सकेंगे राम दरबार की आरती, दूरदर्शन ने की बड़ी व्यवस्था

अयोध्या: राम मंदिर के प्रथम तल पर प्रतिष्ठित राम दरबार की आरती अब जल्द ही दूरदर्शन पर लाइव प्रसारित की जाएगी। मंदिर के भूतल और प्रथम तल पर दूरदर्शन ने प्रसारण से जुड़ा पूरा सेटअप तैयार कर लिया है. आरती के सजीव प्रसारण का परीक्षण कार्य जारी है और अनुमान है कि अगले 15 दिनों के भीतर इसका नियमित प्रसारण शुरू हो जाएगा.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 5 जून को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आरती प्रसारण का अधिकार दूरदर्शन को सौंपा था। हालांकि प्रथम तल पर निर्माण कार्य और तकनीकी सेटअप के चलते प्रसारण में कुछ देरी हुई. अब अत्याधुनिक सीसी कैमरे और हाई-क्वालिटी वायरिंग सिस्टम के साथ संपूर्ण व्यवस्था पूरी कर ली गई है.

ट्रस्ट के अनुसार, रामलला की तरह ही अब राम दरबार की श्रृंगार आरती भी प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे दूरदर्शन पर सीधा प्रसारित की जाएगी.
वर्तमान में आकाशवाणी अयोध्या केंद्र से इंडोर परीक्षण चल रहा है। नोडल अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षण के दौरान कुछ नेटवर्क संबंधी बाधाएं आई थीं जिन्हें दूर किया जा रहा है.

निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने और तकनीकी सेटअप के स्थापन के बाद यह लाइव आरती प्रसारण भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण साबित होगा. इससे देशभर के श्रद्धालु अपने घर बैठे राम दरबार के दिव्य दर्शन कर सकेंगे.

अब जल्द ही दूरदर्शन पर हर सुबह प्रसारित होगी राम दरबार की आरती – अयोध्या से सीधा प्रसारण.

 

Advertisements
Advertisement