अयोध्या: रामनगरी की दिव्यता और वैश्विक पहचान अब एक और नई ऊंचाई छूने जा रही है. मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम आगामी 12 सितंबर को अयोध्या पहुंचेंगे और भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला व रामदरबार का दर्शन करेंगे.
रामगुलाम 9 सितंबर से भारत यात्रा पर आ रहे हैं. उनकी यह यात्रा कुल आठ दिन की होगी। अयोध्या आगमन के दौरान वह राम मंदिर की भव्यता और दिव्यता का भी अवलोकन करेंगे.
प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. अयोध्या के लिए यह दौरा खास महत्व रखता है क्योंकि 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह दूसरा अवसर होगा जब कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष श्रीरामलला के दरबार में पहुंचेगा.
इससे पहले भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे ने 5 सितंबर को अयोध्या में रामलला का दर्शन किया था. अब एक ही महीने में दो शीर्ष नेताओं का रामनगरी आना, न केवल राम मंदिर की बढ़ती आस्था का प्रतीक है बल्कि यह अयोध्या की वैश्विक पहचान को भी नई ऊँचाई प्रदान कर रहा है.