आतंकवाद के खिलाफ अयोध्या के मुस्लिम एक्टिविस्ट की हुंकार: कहा, इस्लाम अगर निर्दोषों की हत्या सिखाए तो छोड़ देंगे धर्म

अयोध्या : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश है. इसी बीच अयोध्या के मुस्लिम समाजसेवी बबलू ने आतंकवाद के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोलते हुए खुद को ‘सनातनी मुसलमान’ बताया है. शनिवार को तपस्वी छावनी में पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंसाचार्य से मुलाकात कर उन्होंने उन्हें शंख भेंट किया और आतंकवाद के खिलाफ अपनी मजबूत राय जाहिर की.

Advertisement

बबलू ने कहा कि यदि इस्लाम निर्दोष हिंदुओं की हत्या का आदेश देता है तो वह अपने पूरे परिवार सहित इस धर्म को छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंक के नाम पर इस्लाम को बदनाम करने वालों का हम कड़ा विरोध करते हैं. उन्होंने कहा, “हम पहले भी सनातनी थे, आज भी सनातनी मुसलमान हैं. कुरान मोहब्बत और अमन का पैगाम देती है, आतंकवादियों ने इस पाक धर्म को बदनाम किया है.”

उन्होंने आह्वान किया कि सभी मुसलमानों को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना चाहिए और देश में शांति और भाईचारे का संदेश फैलाना चाहिए. बबलू के इस बयान को क्षेत्र में काफी सराहना मिल रही है और इसे आतंकवाद के खिलाफ एक साहसिक कदम माना जा रहा है.

 

Advertisements