पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. इन 15 सीटों में 13 सीटें ऐसी हैं, जो विधायकों के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई थीं. इसके अलावा एक सीट पर निधन और एक सीट नेता के जेल जाने के बाद खाली हुई है. पांच राज्य इन की 15 सीटों में से 9 सीटें उत्तर प्रदेश की हैं, जहां पर हो रहा चुनाव 2027 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. इसके अलावा उत्तराखंड की 1, पंजाब की 4, केरल की 1 सीट और महाराष्ट्र की 1 लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोटिंग होगी. हालांकि, उपचुनाव के नतीजों का संबंधित विधानसभाओं पर कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा.
‘अयोध्या का बदला सीसामऊ से लेंगे’
सीसामऊ से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने कहा है कि लोग बटेंगे तो कटेंगे को समझ गए हैं इसलिए एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. उन्होंने कहा कि यहां हिंदू और मुस्लिम काम नहीं करेगा. अयोध्या का बदला सीसामऊ से लिया जाएगा, सपा के इस गढ़ को बीजेपी इस बार ध्वस्त करने वाली है.
कई लोगों के ID कार्ड फाड़े गए- सपा प्रत्याशी
सपा के सीसामऊ से प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने कहा कि मतदाताओं को मत का प्रयोग करने से रोका जा रहा है, कई लोगों के आईडी कार्ड फाड़ दिए गए हैं और जगह-जगह कोशिश की जा रही है कि मतदान न हो पाए. चुनाव आयोग के आदेश के बाद भी पुलिस आईडी कार्ड चेक कर परेशान कर रही है. नसीम सोलंकी ने कहा कि महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले गालियां बक रहे हैं और बाहर निकलने से मना कर रहे हैं.
सपा प्रत्याशी और पुलिस के बीच बहस
मुरादाबाद के कुंदरकी सीट पर सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और पुलिस के बीच गरमागरम बहस हुई है. इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो कुंदरकी विधानसभा में भीकनपुर गांव का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो मे सपा प्रत्याशी और उनके समर्थक पुलिस द्वारा चेकिंग करके अंदर जाने को लेकर बहस कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. सपा ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के खिलाफ जाकर, अवहेलना करके यूपी की योगी जी की पुलिस नियम विरुद्ध चुनाव में वोट डालने से मतदाताओं को रोक रही है, इस भाजपाई/प्रशासनिक गुंडागर्दी के खिलाफ जनता जनविद्रोह कर देगी.