उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की अवैध सम्पत्तियों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। आज़म खान के ‘हमसफ़र रिजॉर्ट’ पर बुलडोजर चलाया गया है. मंगलवार (9 जुलाई, 2024) को की जा रही इस कार्रवाई में भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौजूद है. आज़म की बीवी इस कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट गई थीं लेकिन उनको कोई राहत नहीं मिली। यह रिजॉर्ट सरकारी भूमि पर बनाया गया है. भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को रामपुर जिले का प्रशासन अपनी टीम के साथ आज़म खान के हमसफर रिजॉर्ट पहुँचा. इस टीम में राजस्व अधिकारी सहित पुलिस बल भी मौजूद है. इस टीम के साथ 3 बुलडोजर भी थे. सुबह शुरू की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अब तक जारी है. स्थानीय लोगों को कार्रवाई से दूर रखा गया है. कुल 380 स्क्वायर मीटर में हो रही इस कार्रवाई की जद में बॉउंड्री वॉल, लॉन और एक बिल्डिंग आ रही है. हमसफर रिसॉर्ट आजम खान की बीवी तंजीम फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला के नाम पर दर्ज है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्रशासन ने ‘हमसफ़र रिजॉर्ट’ पर होने वाली कार्रवाई का नोटिस आजम खान के परिजनों को पहले ही तामील करवा दिया था. जिला प्रशासन का दावा है कि हमसफर रिजॉर्ट बनवाने के दौरान आज़म खान ने ग्राम समाज की जमीन कब्ज़ा ली थी. इस अतिक्रमण के खिलाफ साल 2019 में जिला प्रशासन ने रामपुर के नायब तहसीलदार की अदालत में केस भी दाखिल किया था. राजस्व विभाग की पैमाइश में ये दावे सही साबित हुए थे. इसी रिपोर्ट के आधार पर एक राजस्व अधिकारी ने आजम खान के कई परिजनों पर FIR दर्ज करवाई थी.
तब नयाब तहसीलदार के जी मिश्रा की तहरीर पर तंजीन फातिमा और दोनों बेटों अबदुल्ला आजम और अदीब आजम को नामजद किया गया था. जाँच के बाद पुलिस ने इन तीनों आरोपितों के खिलाफ लोक सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने और सरकारी जमीन कब्जाने की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी. इस बीच रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने आज़म खान द्वारा किए गए इस कब्ज़े के खिलाफ आवाज उठाई. आखिरकार उनकी माँग पर मंगलवार को आज़म के हमसफर रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया गया.