‘दुआ करने वालों का शुक्रिया…’, सीतापुर जेल से बाहर आने पर आजम खान का पहला रिएक्शन; अखिलेश यादव ने कही ये बात

सपा नेता आजम खान की सीतापुर जेल से रिहाई हो गई है. उन्होंने जेल से बाहर आने पर ‘आजतक’ से बात की और कहा कि उन्हें बहुत खुशी है. बकौल आजम खान- ‘जिस-जिस ने मेरे लिए दुआ की उसके लिए उन्हें शुक्रिया. साथ ही जिन्होंने मेरी मदद की उनका भी शुक्रिया.’ वहीं, आजम की रिहाई पर अखिलेश यादव ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट को धन्यवाद देता हूं. हमें उम्मीद थी कि कोर्ट न्याय करेगा. आखिरकार आजम साहब जेल से बाहर आ गए हैं. हमारी सरकार बनी तो उनपर और समाजवादियों पर लगे सारे मुकदमे वापस होंगे.

सपा नेता आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा

बता दें कि मंगलवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं. जेल से बाहर आते ही उन्होंने गाड़ी में बैठे-बैठे हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया. इस दौरान जेल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था और उनके बड़े बेटे के साथ कुछ अन्य परिजन भी मौजूद थे.

आजम खान अपने परिवार के साथ सीधे रामपुर के लिए रवाना हो गए हैं. सुरक्षा कारणों से वह जेल के मुख्य गेट के बजाय दूसरे गेट से बाहर निकले. उनके काफिले में पुलिस की गाड़ियां भी शामिल थीं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आजम का काफिला जिन जिलों और क्षेत्रों से होकर गुजरेगा, वहां की पुलिस को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

अखिलेश का बयान 

आजम की रिहाई पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज खुशी का समय है. हमारी सरकार बनी तो आजम खान साहब पर और समाजवादियों पर लगाए गए सभी फर्जी मुकदमे वापस लेंगे. इस दौरान उन्होंने उन अटकलों पर भी विराम लगा दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि आजम खान बसपा में शामिल हो सकते हैं. अखिलेश ने कहा- आजम साहब समाजवादी पार्टी के साथ हैं. वह नेताजी के साथ रहे हैं. ना जाने कब से आजम वह भाजपा का मुकाबला कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement