आजमगढ़: युवक ने मां-2 बच्चों और खुद को मारी गोली, 3 की मौत; एक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहानागंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव में नशे में धुत एक युवक ने पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. परिवार पर हमला करने के बाद युवक ने खुद पर भी फायरिंग की, जिससे उसकी भी मौत हो गई. घटना में कुल तीन लोगों की मौत हुई है. एक मासूम बच्ची जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. घायल बच्ची को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Advertisement

दरअसल, जहानागंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव में मंगलवार को नीरज पांडे नाम के युवक ने प्राइवेट पिस्टल से अपनी मां और अपने दो मासूम बच्चों के साथ अपने आप को भी गोलियों से भून डाला, जिसमें नीरज पांडे और उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई. ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान दो मासूम बच्चों को भी गोली लग गई.

इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई और एक मासूम बच्ची को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि नीरज पांडे काफी दिनों से पारिवारिक कलह से परेशान था, जिसको अपने सामने केवल मौत ही एक बेहतर माध्यम नजर आ रही थी.

नीरज ने मां और 2 बच्चों पर फायरिंग की

मंगलवार को सबसे पहले उसने शराब पी. शराब पीने के बाद अपनी पिस्टल निकाली और घर में मौजूद मां और दोनों बच्चों पर फायरिंग कर दी. यही नहीं इसके बाद खुद को भी शूट कर लिया. मौके पर नीरज और उसकी मां की मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चों को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान एक मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया, जबकि बच्ची को गंभीर हालत में वारामसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया.ट

SSP हेमराज मीणा ने दी जानकारी

जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे SSP हेमराज मीणा ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते यह घटना प्रतीत हो रही है. नीरज पांडे के बारे में पता चला है कि वह वाराणसी में किसी पेट्रोल पंप पर काम करता था. बीती रात ही घर पर आ गया था. मंगलवार को दिन में घर में पारिवारिक कलह हुई थी, जिससे नाराज नीरज पांडे ने घटना को अंजाम दिया. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है कि उस दौरान नीरज पांडे की पत्नी घटनास्थल पर थी या नहीं. इन तमाम साक्ष्य संकलन की कार्रवाई में पुलिस जुटी है. घटना को कई एंगल से जांच की जा रही

Advertisements