Vayam Bharat

हॉस्टल से गायब बीएससी छात्रा: मां ने जताई अनहोनी की आशंका, पुलिस पर लापरवाही का आरोप!

अमेठी :  टीकरमाफी स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की सैटेलाइट शाखा में पढ़ने वाली बीएससी की छात्रा एक सप्ताह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. छात्रा को ढूंढते हुए उसकी मां सेंटर पहुँची लेकिन उसका कहीं पता ना चला उसके बाद मां ने थाने में तहरीर दी लेकिन उसके बावजूद थाने में मुकदमा नहीं दर्ज किया गया.

Advertisement

छात्र की मां पिछले कई दिनों से बेटी के साथ अनहोनी की शंका जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग कर रही है बावजूद इसके पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी के टीकरमाफी स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर सैटलाइट शाखा का है जहां बलिया की रहने वाली बीएससी की छात्रा 8 तारीख को हॉस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. आठ तारीख को बेटी का फोन नहीं उठा तो मां सेंटर पहुंची और उसकी खोज में शुरू की लेकिन उसका कहीं पता ना चला.

मां ने संग्रामपुर थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसकी बेटी सैटेलाइट केंद्र के छात्रावास में रहती थी.8 दिसंबर को उसने छात्रावास के वार्डन के पास कई बार फोन किया लेकिन वार्डन ने फोन नहीं उठाया. जानकारी के बाद पता चला कि उस दिन जो प्राइवेट वार्डन मौके पर मौजूद थी उसी की मिली भगत से एक लड़का जिसका नाम अभिषेक पटेल है उसी के साथ उसकी बेटी कहीं चली गई.

मां ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.बेटी को ढूंढने के लिए उसकी मां पिछले कई दिनों से अमेठी में दर दर की ठोकरे खा रही है.मां ने शंका जाहिर करते हुए पुलिस से तत्काल मदद की अपील की है.मां ने आरोपी युवक पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है.मां का कहना है कि जानकारी मिल रही कि उसकी बेटी उस युवक के साथ गाजियाबाद स्थित विजयनगर चौकी क्षेत्र में कही रह रही है.

पूरे मामले पर टीकरमाफी चौकी इंचार्ज इंद्रेश कुमार ने कहा की छात्रा की मां की तहरीर पर एक दिन पहले गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया. मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements