पटना का एक बी.टेक ग्रेजुएट युवक म्यांमार में फर्जी नौकरी के जाल में फंस गया। युवक ने बेहतर कैरियर के लिए अंतरराष्ट्रीय नौकरी का लालच लेकर म्यांमार का रुख किया, लेकिन वहां पहुंचते ही वह बंधक बन गया। उसे स्थानीय लोगों और जालसाजों ने नौकरी का वादा करके फंसाया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया।
जानकारी के अनुसार, युवक ने ऑनलाइन जॉब पोर्टल और सोशल मीडिया के माध्यम से एक प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी का ऑफर देखा। आकर्षक सैलरी और बेहतरीन सुविधाओं का लालच पाकर उसने अपने परिवार की सहमति से म्यांमार जाने का निर्णय लिया। लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसे बताया गया कि उसे कंपनी के शारीरिक और मानसिक कठोर नियमों के तहत काम करना होगा, और अगर वह विरोध करेगा तो उसके खिलाफ स्थानीय कानून का सहारा लिया जाएगा।
युवक के फंसने की जानकारी उसके परिवार को तब हुई जब उसने किसी तरह संपर्क कर पाया। परिवार ने तुरंत स्थानीय पुलिस और विदेश मंत्रालय से मदद मांगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय दूतावास ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और युवक को सुरक्षित निकालने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क किया।
कुछ दिनों की कड़ी कार्रवाई के बाद युवक को म्यांमार से सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया गया। युवक की हालत फिलहाल स्थिर है और उसे स्वास्थ्य जांच और मानसिक सहारा दिया जा रहा है। परिवार और आसपास के लोग राहत की सांस ले रहे हैं।
इस घटना ने युवाओं और उनके परिवारों के लिए एक चेतावनी भी दी है कि अंतरराष्ट्रीय नौकरी के लालच में किसी भी तरह के फर्जी ऑफर का शिकार होने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करना बेहद जरूरी है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऑनलाइन जॉब स्कैम के मामले बढ़ रहे हैं और युवाओं को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
युवक के सुरक्षित लौटने के बाद परिवार ने कहा कि उनकी आंखों के सामने उनके बेटे की जान को खतरा था। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की है कि किसी भी ऑफर के पीछे तुरंत न जाएं और भरोसेमंद माध्यमों से ही नौकरी के अवसर तलाशें।