Greater Noida: BA Honours की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में की खुदकुशी, सुसाइड नोट में अवसाद का जिक्र

ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में शनिवार को एक दुखद घटना घटी. बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस की छात्रा वंशिका अरोड़ा ने छात्रावास के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.

Advertisement

वंशिका कानपुर के किदवई नगर की रहने वाली थी और विश्वविद्यालय के छात्रावास में अकेले रहती थी. शनिवार दोपहर की उपस्थिति में वह मौजूद थी लेकिन शाम साढ़े 8 बजे की अटेंडेंस में उसका नाम दर्ज नहीं मिला. रात करीब साढ़े 9 बजे जब वार्डन ने सत्यापन किया तो भी वह अनुपस्थित पाई गई.

हॉस्टल के कमरे में छात्रा ने लगाई फांसी

वार्डन ने जब उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला. अन्य छात्राओं की मदद से दरवाजा खोला गया. कमरे के अंदर वंशिका का शव पंखे से लटका मिला. घटना की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची.

लंबे समय से अवसाद से जूझ रही थी छात्रा

पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें वंशिका ने लिखा कि वह लंबे समय से अवसाद से जूझ रही थी और इलाज करवा रही थी. ईकोटेक-1 थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

Advertisements