ब्रिटेन की संसद में बाबा बागेश्वर, हनुमान चालीसा का हुआ पाठ, कई सांसद और अधिकारी मौजूद, देखें VIDEO

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. वे ब्रिटेन में राम कथा कर रहे हैं. अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने ब्रिटेन की संसद में पहली बार हनुमान चालीसा का पाठ किया. ब्रिटिश संसद में पहली बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस दौरान कई ब्रिटिश सांसद और अधिकारी भी शामिल रहे. विदेशी संसद में हुए इस कार्यक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

ब्रिटेन की संसद में बुधवार को हनुमान चालीसा पाठ का अद्भुत नजारा देखने को मिला. सोशल मीडिया पर बागेश्वर बाबा की मौजूदगी में गाए जा रहे हनुमान चालीसा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं और इस दौरान वह बुधवार को ब्रिटेन की संसद में पहुंचे थे. यहां उनके हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन ने समां बांध दिया.

 

बाबा बागेश्वर अपने बयानों के कारण अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं. इसके अलावा उनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जिनमें वे अपनी स्थानीय भाषा में लोगों से बातचीत करते हुए नजर आते हैं. हालांकि इस बार का वीडियो विदेश का है.

पहली बार हुआ ब्रिटिश संसद में हनुमान चालीसा

धीरेंद्र शास्त्री सनातन के मुद्दे को उठाते रहते हैं. उन्होंने अपने यूरोप दौरे के दौरान भी लंदन की संसद में इसका मौका नहीं छोड़ा. ब्रिटिश संसद में सांसदों के एक समूह की तरफ से आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में बाबा बागेश्वर को बुलाया गया था. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म को लेकर सांसदों से बातचीत की. इसके साथ ही ब्रिटिश संसद में पहली बार हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान कई सांसद भी मौजूद रहे.

वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने इसे ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण बताया. इस पाठ के दौरान विभिन्न देशों के हिंदू समुदाय के लोग संसद में मौजूद थे. इस दौरान ब्रिटिश सांसदों ने धीरेंद्र शास्त्री को उनके कामों को लेकर सम्मानित किया.

Advertisements