Left Banner
Right Banner

देवपुरी में बाबा हृदयराम साहिब जी की 34वीं बरसी महोत्सव:26-28 सितंबर तक भजन संध्या और नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन

श्री गोदड़ीवाले संत बाबा हृदयराम सेवा मंडल एवं ब्रह्मस्वरूप संत बाबा गेलाराम ट्रस्ट की ओर से देवपुरी के गोदड़ीवाला धाम में 26 से 28 सितम्बर तक संत शिरोमणि बाबा हृदयराम साहिब जी की 34वीं बरसी महोत्सव का आयोजन होगा। तीन दिवसीय इस आयोजन में प्रतिदिन भजन संध्या, संत प्रवचन और विशेष धार्मिक अनुष्ठान होंगे।

संत-समागम और भजन मंडली आकर्षण

कार्यक्रम में संत गोविंदराम साहिब जी (अकोला), संत पवनराम साहिब जी (भिलाई), संत मेहरबानराम साहिब जी (दुर्ग), संत जुगलराम साहिब जी (भिलाई) समेत देशभर से कई संत शामिल होंगे। भजन मंडली और भक्त कलाकारों में डॉ. मनमोहन कृष्ण जी, कृष्णा मुरारी द्विवेदी, ममता वर्मा, रचना, दुर्गा गायक मंडली सहित अन्य कलाकार प्रस्तुति देंगे।

तीन दिन का कार्यक्रम

26 सितंबर (शुक्रवार) : सुबह 10 बजे से दोपहर 11 बजे तक संत प्रवचन, दोपहर 3 बजे तक भजन संध्या।

27 सितंबर (शनिवार) : सुबह 10 बजे से संत प्रवचन, दोपहर 3 बजे तक भजन संध्या और धार्मिक अनुष्ठान।

28 सितंबर (रविवार) : सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर।

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

आयोजन के अंतिम दिन सिंधु डॉक्टर्स फोरम, रायपुर की ओर से सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा।

श्रद्धालुओं से अपील

सेवा मंडल ने श्रद्धालुओं से तीनों दिन अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भजन, कीर्तन और संत प्रवचनों का लाभ लेने की अपील की है। आयोजक मंडल ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

Advertisements
Advertisement