‘किसी के बारे में घटिया बातें कहना उचित नहीं’, प्रेमानंद महाराज पर रामभद्राचार्य की टिप्पणी पर बाबा रामदेव का रिएक्शन

प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रेमानंद महाराज पर रामभद्राचार्य की टिप्पणी को लेकर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी संत या महापुरुष के बारे में घटिया बातें कहना उचित नहीं है। बाबा रामदेव का कहना है कि हमें अपने विचारों में संयम रखना चाहिए और ऐसे बयान देने से बचना चाहिए जो समाज में मतभेद और कटुता को बढ़ावा दें।

बाबा रामदेव ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा, “अगर हम आपस में ही लड़ेंगे, एक-दूसरे पर कटाक्ष करेंगे और आरोप-प्रत्यारोप लगाएंगे, तो समाज और देश आगे कैसे बढ़ेगा?” उन्होंने यह भी कहा कि संतों का काम समाज को जोड़ना है, न कि बांटना। ऐसे में हर साधु-संत और धार्मिक नेता को अपने शब्दों और आचरण में मर्यादा रखनी चाहिए।

रामभद्राचार्य द्वारा प्रेमानंद महाराज को लेकर की गई टिप्पणी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर बहस जारी है। कई लोगों ने रामभद्राचार्य की आलोचना की तो वहीं कुछ लोगों ने उनके पक्ष में भी राय दी। इस बीच बाबा रामदेव का बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि वह हमेशा संत समाज की एकजुटता की बात करते रहे हैं।

बाबा रामदेव ने कहा कि भारत जैसे देश में जहां संत परंपरा और आध्यात्मिक परंपरा इतनी गहरी है, वहां इस तरह की बयानबाजी समाज को कमजोर करती है। उन्होंने सभी संतों और अनुयायियों से अपील की कि वे आपसी विवाद और कटुता से दूर रहकर सकारात्मक संदेश फैलाएं।

कुल मिलाकर, बाबा रामदेव ने यह स्पष्ट कर दिया कि समाज में शांति और एकता बनाए रखने के लिए हमें आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होना होगा। संत समाज को आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा ले सकें।

Advertisements
Advertisement