बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Limited) ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने उसके लाल मिर्च पाउडर में खामी पाए जाने के बाद फूड रेग्युलेटर FSSAI के निर्देश का पालन करते हुए उसके पैकेट्स को वापस मंगाने का फैसला किया है. कंपनी इसके लिए ग्राहकों को पैसे भी रिटर्न करेगी.
पीटीआई की खबर के मुताबिक पतंजलि फूड्स लिमिटेड मार्केट से चार टन लाल मिर्च पाउडर वापस मंगाने जा रही है. ये लाल मिर्च भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के सुरक्षा मानदंडों पर खरा नहीं उतरा है. इसलिए कंपनी अपने एक बैच के सभी लाल मिर्च पाउडर को वापस मंगाकर ग्राहकों के पैसे रिटर्न करेगी.
200 ग्राम वाले पैकेट होंगे वापस
पतंजलि फूड्स लिमिटेड के सीईओ संजीव अस्थाना का कहना है, ” पतंजलि फूड्स ने चार टन लाल मिर्च पाउडर (200 ग्राम पैक) के बैच को वापस मंगाया है. इस बैच के सैंपल की जांच की गई, जिसमें कीटनाशकों के अवशेष अधिकतम स्वीकार्य सीमा के हिसाब से नहीं पाए गए. इसलिए एफएसएसएआई ने इन पैकेट्स को रिकॉल करने का निर्देश दिया है.एफएसएसएआई ने लाल मिर्च पाउडर सहित अलग-अलग फूड प्रोडक्ट्स के लिए कीटनाशकों के अवशेष की अधिकतम सीमा (एमआरएल) तय की हुई है.
संजीव अस्थाना का कहना है कि एफएसएसएआई के आदेश के अनुरूप कंपनी ने अपने स्टॉकिस्टों को इस बारे में सूचना भेज दी है और उन्हें इसके लिए तत्काल कदम उठाने के लिए कह दिया गया है. कंपनी विज्ञापन के सहारे उत्पाद खरीदने वाले ग्राहकों तक भी इसकी सूचना पहुंचाएगी.
मिलेगा पूरा पैसा वापस
कंपनी की ओर से अपील की गई है कि ग्राहकों ने इस लाल मिर्च को जहां से खरीदा है, उसे वहां पर लौटा दें और इसके लिए उन्हें पूरे पैसे वापस मिलेंगे. कंपनी का कहना है कि जो लाल मिर्च कंपनी वापस मंगा रही है उसकी मात्रा काफी कम है और उसकी लागत भी काफी कम है. कंपनी अपने एग्री प्रोडक्ट्स की सप्लाई चेन का वैल्यूएशन कर रही है और आने वाले समय में इनकी खरीद के लिए कठोर नियम बनाने जा रही है.
बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद ग्रुप ने रुचि सोया कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद उसका नाम बदलकर पतंजलि फूड्स कर दिया था. ये देश की प्रमुख एफएमसीजी (दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुएं बनाने वाली कंपनी) में से एक है.