बाबा सिद्दीकी केस:जीशान की मदद की, मैं किसी से नहीं डरता – पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी..

बाबा सिद्दीकी मामले के एक आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद इसकी जांच दोबारा शुरू हो गई है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक 27 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं इस मामले में 3 आरोपी अब भी फरार हैं. इन्हीं 3 फरार आरोपियों में से एक जीशान अख्तर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के आने के बाद हर कोई हैरान है.

Advertisement

इस वीडियो में जीशान ने दावा किया कि उसे पाकिस्तानी गैंगस्टर ने भारत से भागने में मदद की. वीडियो में पाकिस्तानी गैंगेस्टर को वो शहजाद भाई के नाम से बुला रहा था. इस खुलासे के बाद पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी से संपर्क किया, जिसने खुद पहले अपने सोशल मीडिया पर जीशान का वीडियो अपलोड किया था, लेकिन बाद में डिलीट कर दिया. इस बातचीत के दौरान शहजाद भट्टी ने कबूला और कहा कि उसने जीशान की मदद की है.

शहजाद भट्टी भाई ने मुझे भारत से भगाने में मदद की

वीडियो में वो शख्स खुद का नाम जीशान बता रहा है, उसने कहा कि मुझे बाबा सिद्दीकी केस में फंसाया गया है और मुझे भारत से भागने में शहजाद भट्टी ने मदद की. शहज़ाद भाई का शुक्रिया. उसके बाद उसने कहा कि शहजाद भट्टी मेरे बड़े भाई हैं, हम लोगों को वो बचाते हैं. उन्होंने मुझे भारत से दूर एशिया के किसी देश में असायलम दिलवा दी है. इसके बाद उसने दुश्मनों को चेतावनी भी दी है.

शहजाद भट्टी ने कबूला, कहा जीशान मेरा भाई है

शहजाद भट्टी ने कहा कि मेरे किसी भी दोस्त को मेरी मदद होगी तो मैं करूंगा. सच्चा दोस्त वही होता है जो मुश्किल में काम आए. शहजाद भट्टी ने ये भी कहा कि लॉरेंस उसका भाई है और वो अपने भाइयों की जरूरत पड़ने पर मदद करता रहेगा. उसने कहा कि उसे फर्क नहीं पड़ता कि जीशान ने कोई जुर्म किया है, या नहीं, वो पुलिस जांच करेगी. जब उसके बंदूकों वाली रील पर सवाल पूछा तो उसने कहा कि वो मेरी सुरक्षा के लिए है, सारे लाइसेंसी है. मैं हथियार नहीं सप्लाई करता, लेकिन जरूरत पड़ती है तो देता हूं.

कौन है शहज़ाद भट्टी

शहजाद भट्टी पाकिस्तान का गैंगस्टर है, जिसने कुछ दिन पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से वीडियो कॉल किया. इसके अलावा वो लगातार अपने इंस्टाग्राम पर भड़काऊ वीडियोज डालता रहता है, साथ ही हथियारों के वीडियो डालता है. खबरों की मानें तो शहज़ाद भट्टी के तार पाकिस्तान के माफियाओं और अंडरवर्ल्ड के बड़े-बड़े सरगनाओं से जुड़े हुए हैं, यही कारण है कि वो पाकिस्तान में बैन है.

हालांकि, जब इस पर सवाल किया तो उसका कहना था कि नहीं, मैं बैन नहीं हूं, मैंने खुद की और परिवार की सुरक्षा के लिए दूसरे देश में शरण ली है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दी थी.

Advertisements