उत्तर प्रदेश: भारत-नेपाल सीमा पर ‘बाबा का बुलडोजर’ चला. इस दौरान जिला प्रशासन और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. बता दें कि भारत-नेपाल सीमा के नो मैंस लैंड पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतें काफी दिनों से मिल रही थीं. प्रशासन और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में अतिक्रमण हटा दिया गया.
यह कार्रवाई विकास खंड सिरसिया के ग्राम भरथा रोशनगढ़ में राजस्व विभाग, पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा की गई. कार्रवाई के दौरान टीम ने पाँच अवैध निर्माणों को हटाया. इनमें अनस खान का सेप्टिक टैंक, कैफुल बरा का छज्जा, अनिल कुमार का टीन शेड, अहमद हुसैन की फूस की झोपड़ी और तस्ददुफ हुसैन का छज्जा शामिल हैं. प्रशासन द्वारा पूर्व में कुल 10 अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे, जिनमें से 5 पहले ही हटा दिए गए थे। इसके पूर्व, 15 मई 2025 को अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे.
नोटिस में यह भी उल्लेख था कि यदि निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन कभी भी कार्रवाई कर सकता है।इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई सीमावर्ती क्षेत्र की संप्रभुता सुनिश्चित करने तथा सीमा सुरक्षा के मद्देनज़र अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र बनाए रखने के उद्देश्य से की गई।पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों को सीमा से जुड़े नियमों और सुरक्षा मानकों की जानकारी भी दी गई.
बताया गया कि यह संयुक्त कार्रवाई सीमा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अंतरराष्ट्रीय मर्यादाओं की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।इस कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.