दारू का चक्कर बाबू भैया…शख्स ने ठेके की ग्रिल में फंसा ली अपनी मुंडी, निकालने में छूटे पसीने- वीडियो वायरल

दारू के दीवानों की दुनिया ही अलग होती है. जब नशा सिर चढ़कर बोलता है, तो इंसान ना वक्त देखता है, ना जगह और ना ही अपनी इज्जत का ख्याल करता है. ऐसा ही एक नजारा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला, जिसे देखकर लोग पेट पकड़कर हंस रहे हैं. एक शराबी जब दुकान बंद देखकर निराश हुआ, तो उसका दिमाग ऐसा घूमा कि उसने दुकान की लोहे की ग्रिल में ही अपनी गर्दन डाल दी. शायद इस उम्मीद में कि कोई जादू हो जाएगा और बोतल खुद-ब-खुद बाहर निकल आएगी. लेकिन जनाब का नशा उस वक्त उतर गया जब गर्दन तो अंदर चली गई, लेकिन बाहर निकलनी मुश्किल हो गई. अब न दारू मिली, न इज्जत बची ऊपर से पूरी मुहल्ले की नजरों में तमाशा बन गया ये बेवड़ा!

Advertisement

दारू के चक्कर में ग्रिल में फंसा दी मुंडी

दारू की लत किस हद तक इंसान को ले जा सकती है, इसका एक ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है. वीडियो में एक शराबी दुकान बंद होने के बावजूद शराब लेने की जिद में इतना पागल हो गया कि उसने दुकान के शटर के नीचे लगी लोहे की ग्रिल में ही अपनी गर्दन घुसेड़ दी. दुकान बंद हो चुकी थी और शराबी अपनी बोतल पाने के लिए तड़प रहा था. तभी उसे ग्रिल में एक छोटा सा गैप नजर आया और वो ये सोचकर उसमें सिर डाल बैठा कि शायद कोई अंदर से सुन लेगा या कोई बोतल बाहर कर देगा. लेकिन जैसे ही उसने गर्दन अंदर की, मामला उल्टा पड़ गया.

Ads

लोग बचाने के लिए करते रहे मशक्कत

सिर ग्रिल में फंस गया. बाहर खड़े लोगों ने पहले तो हंसते हुए वीडियो बनाना शुरू किया, लेकिन जब देखा कि बेचारा वाकई में बुरी तरह फंस चुका है तो उसे निकालने की कोशिशें शुरू हो गईं. कुछ लोग लोहे की एंगल को खींचने लगे, किसी ने हथौड़ा भी मंगवाने की बात कही, लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात शराबी अब भी अटका ही रहा. वीडियो में शराबी की हालत देख कर कुछ लोग कह रहे हैं. “दारू पीने से पहले सोचना चाहिए था भाई!” तो कुछ ने मजाक उड़ाते हुए लिखा “अबे दारू नहीं मिली तो मुंडी ही रख दी गिरवी.”

यूजर्स दे रहे रिएक्शन

वीडियो को chattisgarh_fanny_torr नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…पहले ये बताओ की ये अंदर गया कैसे. एक और यूजर ने लिखा…दारू का चक्कर बाबू भैया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….ये दारू ना जाने क्या क्या कराएगी.

Advertisements