Vayam Bharat

मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर बोले बाबूलाल मरांडी, ‘लूट और भ्रष्टाचार की सजा भुगतनी ही पड़ेगी’

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज चंपई सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस विधायकदल के नेता आलमगीर आलम की ED द्वारा हुई गिरफ्तारी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लूट और भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को सजा भुगतनी ही पड़ेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी, पोषक और संरक्षक है. राज्य में कांग्रेस पार्टी जब जब सत्ता में शामिल हुई राज्य को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झामुमो, राजद ठगबंधन को सत्ता सिर्फ कमाई के लिए चाहिए जनता की सेवा के लिए नहीं चाहिए.

उन्होंने कहा कि राज्य में ED की कार्रवाई से ठगबंधन के काले कारनामों की परतें परत दर परत खुल रही है. लूट के खजाने मिल रहे हैं. कभी 350 करोड़ तो कभी 35 करोड़ नकद बरामद हुए. उन्होंने कहा कि यह तो केवल नमूमा है. ED, CBI तो जनता की गाढ़ी कमाई का पाई पाई वसूलने की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी आंदोलन को लूटा और अब मिलकर राज्य को लूट रहे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसीलिए ED, CBI को कमजोर करने की बात कर रही है. कांग्रेस और INDI ठगबंधन को मालूम है कि ED की कारवाई जारी रही तो उनके ठगबंधन में कोई नहीं बचेगा.

Advertisements