बिहार के गया जी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शनिवार को एक तीन बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया. व्यक्ति ने ये खौफनाक कदम अपनी पत्नी से हुए झगड़े के बाद उठाया. मृतक की पहचान ललन यादव के रूप में हुई है. ये घटना जिले के आमस थना इलाके के कलवन गांव की बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. ललन यादव के आत्महत्या कर लेने के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है. ललन का शव आज सुबह गांव से थोड़ी दूर पर बिजली के खंभे से लटकता हुआ मिला. वो शुक्रवार रात से ही घर से निकला हुआ था. परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे.
Advertisements