खराब सड़क और गड्ढों ने ले ली जान, कार के नीचे आने से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत

महाराष्ट्र में पुणे में टूटी फूट रोड के चलते एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. शहर के औंध इलाके में 61 साल के बुजुर्ग स्कूटी से जाते हुए गड्ढे में बैलेंस बिगड़ने पर बगल से गुजर रही कार के नीचे आ गए. बुजुर्ग की पहचान जगननाथ काशीनाथ काले के रूप में हुई है.

गड्ढे के चलते बिगड़ा बैलेंस

यह घटना राहुल होटल के पास हुई, जहां सड़क और फर्श के पत्थरों के बीच की एक खतरनाक गड्ढा बन गया है. बताया जा रहा है कि अपनी गाड़ी चलाते समय काले ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी गड्ढे में फिसल गई. इस दौरान संतुलन बिगड़ने पर वह गिर पड़े और पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें कुचल दिया.

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिससे सड़क की खतरनाक स्थिति उजागर हो रही है और सड़क के रखरखाव को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो रही हैं. वीडियो में दिखता है कि बुजुर्ग किनारे होकर बड़े आराम से स्कूटी से जा रहे हैं. वहीं उनके बगल से कार भी गुजर रही है. तभी सड़क किनारे गड्ढे में एकाएक जगननाथ की स्कूटी लड़खड़ाकर गिर जाती है. वे इस तरह गिरते हैं कि उनका सिर कार के पहिए के नीचे आ जाता है.

Advertisements