दिल्ली एयरपोर्ट से पटना के लिए इंडिगो की फ्लाइट (6E 5008) ने 7: 25 बजे उड़ान भरी थी लेकिन पटना एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पाई है. पटना के आसमान में करीब 9 चक्कर लगाने के बाद फ्लाइट वापस दिल्ली लौट आई है. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि विमान की लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर क्यों नहीं हो पाई. एक अन्य फ्लाइट, जिसने मुबंई से पटना के लिए उड़ान भरी थी, उसे भी डायवर्ट किया गया है.
इंडिगो की ओर से कहा गया है, हमारा लक्ष्य हमेशा अपने ग्राहकों को समय पर उनके गंतव्य तक पहुंचाना है. हालांकि, कई बार अप्रत्याशित परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं. जैसा कि जांच की गई है, पटना में खराब मौसम की वजह से उड़ान को लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया है, जो हमारे नियंत्रण से बाहर है.
कुछ दिन पहले इस फ्लाइट की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
इसी महीने दुबई से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई थी. इसके बाद उसे केरल के मल्लापुरम जिले में करीपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया था. फ्लाइट के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आई थी. इसके बाद फ्लाइट को लैंड कराया गया. इससे पहले एयरपोर्ट पर इमरजेंसी अनाउंस की गई थी. इस फ्लाइट में 182 यात्री और 6 क्रू मेंबर भी थे.
आठ घंटे तक फ्लाइट में ही फंसे रहे थे 100 यात्री
इस पहले दिसंबर में मुंबई एयरपोर्ट पर उस वक्त यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था जब मुंबई से इस्तांबुल जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट रद्द कर दी गई थी. करीब 100 यात्री आठ घंटे तक फ्लाइट में ही फंसे रहे थे. यात्रियों ने आरोप लगाया था कि उन्हें न तो खाना दिया गया और न ही पानी.
यात्रियों का कहना था कि उनकी फ्लाइट सुबह 6:55 बजे मुंबई से इस्तांबुल के लिए निर्धारित थी लेकिन देरी हो गई. उन्हें इसकी सूचना नहीं दी गई. कई घंटे विमान में बैठाए रखा गया. स्टॉफ सदस्यों की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई. पूछताछ करने पर उन्हें देरी के बारे में
बताया गया.