बदायूं : बदायूं में एक युवती ने शादी टूटने के बाद घर में फांसी के फंदे पर लटककर की आत्महत्या कर ली युवती ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है. जिसे पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने मामले में 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है.
मामला जिले की बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला 3 का है. यहां के रहने वाले दिलशाद ने अपनी बेटी की शादी जमशेद से तय की थी, लेकिन मोहल्ले का लडका जुनेद उसे परेशान कर रहा था वह जबरन शादी करना चाहता था. इस बात की जानकारी जब जमशेद के घरवालों को हुई तो उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया जिसके बाद युवती ने एक सुसाइड नोट छोड़कर आत्महत्या कर ली. वही मृतक के पिता ने जुनेद नूर खालिद शबाना रुखसाना साबिर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
मामले में आरोपी जुनेद की मां ने भी होने वाले दामाद जमशेद को शादी ना करने के लिये धमकाया कि नेहा का रिश्ता हम अपने लडके जुनेद से ही करेगे जिससे से परेशान होकर जमशेद ने रिश्ता तोड दिया. जिसके बाद युवती ने आत्महत्या कर ली मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.