बदायूं, उत्तरप्रदेश: जिले के राजकीय मेडिकल कालेज की चौथी मंजिल से कूद कर एक मरीज ने आत्महत्या कर ली।इलाज कराने आए मरीज ने चौथी मंजिल की खिड़की से कूदकर जान क्यों दी, इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक का नाम सुभाष निवासी ग्राम हथिया बताया जा रहा है।मृतक के पिता ने बताया कि 3 दिसंबर को दहगवां सामुदायिक केन्द्र से मेडिकल कॉलेज रेफर किया था। मृतक मरीज टीवी और दमा का पैसेंट था वृंदावन से इलाज चल रहा था, तबियत खराब होने पर पहले दहगवां अस्पताल ले गए।
जहां से बदायूँ मेडिकल कॉलेज रेफर किया था, मेडिकल कॉलेज में मरीज को इंजेक्शन दिया गया। जिससे पेशेंट की बेचैनी बढ़ गई। तो पहले मरीज ने अपना गला दबाकर आत्महत्या की कोशिश की। पिता के समझाने वह मान गया पर। मृतक के पिता ने ड्यूटी स्टाफ से मरीज को देखने की गुहार लगाई लेकिन तब तक मृतक ने आत्महत्या कर ली थी।
बता दें कि यह पहली घटना नहीं है। मेडिकल कॉलेज में पहले भी ऐसा हो चुका है। बंदायू मेडिकल कॉलेज लापरवाही के चलते हमेशा चर्चा में रहता है।