Uttar Pradesh: बदायूं में एंटी करप्शन टीम ने बडी कार्यवाही करते हुए एक ग्राम पंचायत सचिव को दस हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. दरअसल यह कार्यवाही पू्र्व ग्राम प्रधान बसई अखिलेश पाठक उर्फ गुड्डू की शिकायत पर की गई है.
पूर्व प्रधान ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत की कि उक्त सचिव विनीत सक्सेना द्वारा कुछ पुराना पैसा फसा होने के चलते उसे निकालने के एवज में रिश्वत मांगी गई है, सचिव द्वारा 16 हजार की रकम मांगी गई थी टीम के संज्ञान में बताते हुए आज दस हजार की रिश्वत दी गई.वहीं मौके पर सिविल ड्रेस में मौजूद एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया.आरोपी सचिव को गिरफ्तार कर टीम थाना विनावर लेकर पहुंची जहां आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. आरोपी सचिव विकास खंड बिसौली पर तैनात है रिश्वतखोर सचिव विनीत सक्सेना.
एंटी करप्शन टीम रिश्वतखोर सचिव को बिसौली से पकड़कर बिनावर थाने ले गई जहां आगे की कार्रवाई जारी है.