बदायूं : जिले के बिल्सी, म्याऊं, उसावां में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संयोजक प्रवीण तोगड़िया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रवीण तोगड़िया प्रयागराज में हो रहे कुंभ मेला का निमंत्रण देने आए थे।
उन्होंने कहा कि कुंभ में 35 हजार लोगों के रहने का हम इंतजाम कर रहे हैं सभी को गद्दा रजाई बिस्तर देंगे,सभी को ठहरने का प्रबंध करेंगे, मोबाइल चार्जर की व्यवस्था कराएंगे और पावरबैंक का बैंक भी स्थापित करेंगे, उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कुंभ आने का न्योता दिया।
प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बडी बात कही, उन्होंने कहा वहां जनता और सरकार के बीच झगडा था लेकिन अब हिंदूओं को निशाना बनाया जा रहा है । डाक्टर तोगड़िया ने भारत सरकार से कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह को कदम उठाना चाहिए, प्रवीण तोगड़िया ने कहा भारत को इजरायल की तरह बनना चाहिए जैसे इजरायल यहुदियों को जहां भी जिस देश में आवाज उठाते देखा वहीं जाकर मारा ऐसी ही कार्रवाई भारत को करनी चाहिए।