Vayam Bharat

बदायूं: बीजेपी विधायक हरीश शाक्य की बढ़ी मुश्किलें, भाई समेत साथियों पर गैंगरेप का केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: बदायूं जिले की बिल्सी विधानसभा से बीजेपी विधायक ( BJP MLA) हरीश शाक्य, उनके भाई, भतीजे सहित 16 लोगों के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाया गया है. भाजपा विधायक पर गैंगरेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार MP/MLA स्पेशल कोर्ट के आदेश के बाद बदायूं के सिविल लाइंस थाने में ये मामला दर्ज किया गया है. इसको लेकर सिविल लाइंस पुलिस ने कहा कि भाजपा विधायक पर लगाए गए, आरोपों में गैंगरेप, करोड़ों की धोखाधड़ी और शिकायतकर्ता को झूठे मामलों में फंसाना है.

Advertisement

भाजपा विधायक पर आरोप

ज्ञात हो कि MP/MLA कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लीलू चौधरी द्वारा 11 दिसंबर को एक ग्रामीण द्वारा दर्ज कराई गई. शिकायत के आधार पर बदायूं के सिविल लाइंस पुलिस को आदेश जारी किया की वो हरीश शाक्य ( BJP MLA) के खिलाफ मामला दर्ज करें. दरअसल 11 दिसंबर को एक ग्रामीण द्वारा बीजेपी विधायक की शिकायत की गई थी. शिकायत में बीजेपी विधायक हरीश शाक्य पर यह आरोप लगाया गया था कि, उनके नेतृत्व वाला एक गिरोह उसे और उसके परिवार के सदस्यों पर कम कीमत में जमीन बेचने का दबाव बना रहा है और धमकी देकर जबरन वसूली कर रहा है.

शिकायतकर्ता की जमीन कम कीमत पर खरीदने की नीयत

शिकायतकर्ता ने कहा कि बीजेपी विधायक ( BJP MLA) और उनके सहयोगियों उसे और उसके परिवार पर कम उसकी एक जमीन को कम कीमत पर बेचने का दबाव बना रहा है. परिवार ने जब इसका विरोध किया, तो बीजेपी विधायक ने उन पर कई झूठे मामले में मुकदमा दर्ज करा दिए. इन मामलों में हत्या और बलात्कार के झूठे मामलों में फंसाना और धमकियां देना शामिल है.

भाजपा विधायक पर यह भी आरोप है कि विधायक और उनके सहयोगियों ने परिवार की जमीन के कुछ हिस्सों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने 17 सितंबर को उनके कैंप कार्यालय में उसकी पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार किया था.

एफआईआर की पुष्टि

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, अदालत के आदेश के बाद केस दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि, भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत हरीश शाक्य और उनके अकाउंटेंट भाई सत्येंद्र सिंह शाक्य सहित अन्य 16 लोगों के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन ने शनिवार को मामला दर्ज कर अदालत को सूचित कर दिया गया है. अब इस मामले में सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच की जाएगी.

Advertisements