बदायूं: बदायूं जिले में भाई का सगा भाई ही हत्यारा निकला. यहां भाई की बदतमीजी से परेशान युवक ने अपने भाई को गोली से भून दिया. हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया था. लेकिन कानून के हाथों से आखिर कौन बच सकता है. पुलिस मामले की तत्परता से जांच कर रही थी उसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.
एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की हत्या में प्रयुक्त कंट्री मेड पिस्टल भी बरामद कर ली गई है. वहीं आरोपी से की पूछताछ में आरोपी ने आदिल खान ने बताया कि :
मेरा भाई पिता से बहुत बदतमीज़ी करता रहता था. कई बार पिता को गालियां देते हुए अपमानित किया. पिछली बार जब पिता से बदतमीजी की तो मैंने ठान लिया कि इसकी हत्या कर देंगे तभी ककराला निवासी तारिक से संपर्क कर देशी पिस्टल खरीदी और घटना के दिन हम दोनों भाईयों में कहा सुनी हुई तो उसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी. मां बीच बचाव कर रही थी. तभी से मैं फरार था और इधर उधर छिपता फिर रहा था रात भी छिपने जा रहा था कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
घटना के बाद आरोपी के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्रयुक्त देशी पिस्टल ब कारतूस सहित कोर्ट में पेश करने हेतु भेजा है पूरा मामला बदायूं कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी सराय नई बस्ती का है