बदायूं : सोमवार को मालवीय आवास पर चल रहे विशाल धरना प्रदर्शन में 150 राष्ट्रीय बौद्ध भिक्षुओं के सानिध्य में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया और अपनी मांगों को लेकर निम्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मौर्य शाक्य कुशवाहा सैनी महासभा बदायूं जिलाध्यक्ष रामेश्वर शाक्य महासचिव हरिओम सैनी डॉ क्रांति कुमार संयोजक बुद्ध रिसर्च सेंटर नेतृत्व कर रहे थे.
मुख्य रूप से विशाल धरने को पूज्य भिक्षु सुमित रत्न महाथेरो ने अपने संबोधन में शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन हमारी मांगों को अतिशीघ्र पूरा करें अन्यथा और विशाल महा आंदोलन होगा. इसी क्रम में पुनः भिक्षु भंते , बौद्ध संकिसा और सुरेश बौद्ध बाई.बी.एस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा इस तरह शासन की मनमानी गलत है और दोषियों पर कार्रवाई हो. जिन्होंने तथागत बुद्ध की प्रतिमा खंडित की है. उन पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही हो फर्रूखाबाद जनपद से लोकसभा सांसद प्रत्याशी डा नवल किशोर शाक्य जी और बरेली से पूर्व विधायक प्रत्याशी अगम मौर्या जी ने विशाल धरना प्रदर्शन में शामिल हुए और विशाल धरना प्रदर्शन का समर्थन किया. और आश्वासन दिया कि हम पूज्य भंतो की समस्या और मांगो को और इस पूरे प्रकरण को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की समक्ष भी रखेंगे.
बीजेपी से ब्लक म्याऊं से प्रमुख केसी शाक्य समर्थन में आए
तथा इस मौके हजारों की संख्या में बौद्ध उपासक शामिल हुए तथा अनेकों संस्थाओं ने समर्थन दिया.