बदायूं: किसान की हत्या का खुलासा, मृतक की पत्नी और बेटे ने मिलकर शव जंगल में फेंका

बदायूं में बीती 14 जनवरी को बिल्सी थाना क्षेत्र के रिसौली मोहन पट्टी में एक किसान रमाकांत का शव जंगल में भट्टे के पास झूंड में पडा मिला था. मृतक की पत्नी ओमवती ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज कराया था. पुलिस मौत का कारण की एंगल से जांच पड़ताल करने में लग गई थी.

Advertisement

 

 

थाना पुलिस ने स्थानीय सूत्रों के आधार पर एक ग्रामीण को हिरासत में लेकर पूछताछ की. ग्रामीण वीरपाल से सख्ती से पूछताछ की तो घटना का खुलासा कर दिया, वीरपाल ने बताया कि 13-14 की रात को मृतक का पुत्र विनेश मेरे पास आया. विनेश ने बताया कि पापा ने आत्महत्या कर ली है और आपको मम्मी ने घर बुलाया है, वीरपाल तुरंत विनेश के साथ चला गया मृतक का शव घर में कुंडे पर फांसी से लटका मिला.

मृतक की पत्नी ने युवक से कहा कि मेरे यहां एक महिला ने फांसी लगाई थी तो पुलिस ने सभी घर वालों को जेल भेज दिया गया था. कहीं हम सबको भी जेल ना जाना पड़ जाए इसलिए आप मदद करो. मृतक की पत्नी ने आगे कहा कि शव‌ उतरवा कर जंगल में डाल आओ. जिसके बाद मृतक की पत्नी ओमवती के कहने पर उस युवक मृतक की पत्नी और उसके बेटे के साथ मिलकर शव को फंदे से उतारा और बैलगाड़ी में रखकर भट्टे के पास जंगल में फेंक आए. यह कथन वीरपाल ने पकड़े जाने पर कहा है.

पुलिस ने मृतक की पत्नी ओमवती, बेटा विनेश और ग्रामीण वीरपाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने भेज दिया है. वहीं घटना के दर्ज मामले में धारा परिवर्तित की है.

Advertisements