बदायूं: जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में एक 16 वर्षीय छात्रा का अपहरण होने की घटना सामने आई है। छात्रा, जो बदायूं डिग्री कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, का अपहरण हो गया. छात्रा के परिजनों ने घटना की सूचना दातागंज कोतवाली में दी, जिसके बाद कोतवाली प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है.
परिजनों ने तीन मुस्लिम लड़कों अकरम, इकरार और मुजस्सिम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने छात्रा का अपहरण कर उससे जबरन शादी करने की कोशिश की. आरोपी तीनों विनावर थाना क्षेत्र के ग्राम रहमा के निवासी बताए जा रहे हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस छात्रा की खोज में जुट गई है और अपहरणकर्ताओं की तलाश तेज कर दी है. हालांकि, यह सवाल उठता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर दिए गए कड़े निर्देशों के बावजूद ऐसी घटनाओं का होना बड़ी चिंता का विषय है.
यह अपहरण की घटना 30 जनवरी की बताई जा रही है, लेकिन अभी तक छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठते हैं कि छात्रा की सकुशल बरामदगी और दोषियों की गिरफ्तारी कब तक संभव हो सकेगी.