बदायूं: बिल्सी कोतवाली के बिल्सी बार्ड संख्या 3 के रहने वाले दिलशाद की बेटी नेहा ने एक सुसाइड नोट लिखकर 27 दिसंबर को फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी, आज सुसाइड नोट के अनुसार जुनैद ब उसकी मां बुआ सहित परिवार के अन्य सदस्य भी अपनी आत्महत्या के जिम्मेदार बताए थे, आज मुख्य आरोपी जुनैद को बिल्सी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं बाकी आरोपियों को शीघ्र तलाश कर जेल भेजने की पुलिस बात कह रही है.
आपको बता दें बीते को युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी और आत्महत्या से पहले युवती ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या के जिम्मेदार जुनैद और उसके परिवार बालों को बताया था युवती ने लिखा कि 24 दिसंबर को मेरी सगाई बाले आए थे जो मेरी पसंद के लड़के से सगाई हो रही थी, जिन्हें आरोपी जुनैद ने यह कह कर भडका दिया था कि नेहा से मेरा अफेयर चल रहा है आप शादी मत करो जिससे मेरी शादी टूट गई, जुनैद ब उसके परिवार के लोग लगातार मुझे धमकी दे रहे थे जुनैद के परिवार बाले बोल रहे थे कि तू जुनैद के साथ भाग जा,
युवती ने लिखा था मुझे जुनैद ने जीने लायक नहीं रखा, मुझे ब मेरे परिवार को समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा, मुझे मजबूर कर दिया इसलिए मैं आत्महत्या हत्या कर रही हूं.
आज पुलिस ने मुख्य आरोपी को सिरासोल अड्डा बिल्सी से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.