Vayam Bharat

बदायूं: बिना नोटिस के नगरपालिका ने चलवाया बुलडोजर, रेड़ी-ठेलेवालों की जीविका पर पड़ा असर

 

Advertisement

बदायूं: जिले की तहसील दातागंज के स्थानीय नगर दातागंज में शुक्रवार बाजार बाले रोड पर नगरपालिका ने बिना लिखित नोटिस के बुलडोजर चलवा दिया, जिससे लगभग एक दर्जन रेडी, ठेली खोंचे बाले बुलडोजर की जद में ले लिए. वहीं आपको बता दें नगरपालिका प्रशासन का कहना है इस रोड पर अतिक्रमण से जाम की हालत बनती थी.

वहीं आपको बता दें दातागंज नगर में ब्लाक भवन से लेकर कोतवाली और कोतवाली से लेकर शुक्रवार बाजार तक जाम की हालत रहती है और सडक के दोनों तरफ अतिक्रमण देखा जा सकता है. बुलडोजर चला कर इन छोटे छोटे दुकानदारों पर जीवन यापन का साधन छीन लिया है जिससे इन छोटे छोटे काम से जीविका चलाने वाले रेड़ी ठेलों वालों की जीविका प्रभावित हुई है. जबकि एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार लगातार छोटे छोटे रेडी ठेली खोंचे बालों के प्रोत्साहन को योजना से लाभान्वित करती है.

तो दूसरी तरफ़ दातागंज नगरपालिका प्रशासन ने बुलडोजर चला कर सरकार की इस नीति पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. क्यों कि यदि अतिक्रमण रोकना ही था तो पूरे नगर में नोटिस देकर पहले रेड़ी ठेलों वालों को अन्यत्र जगह का प्रबंध करना चाहिए था और उन्हें पुनः कार्य करने को सहयोग करना चाहिए था.

फिलहाल आपको बता दें नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी का प्रभार वर्तमान में उपजिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार पर ही है, इस बुलडोजर की कार्रवाई के बाद नगर में काफी चर्चा हो रही है तो बाकी अतिक्रमणकारियों की चिंता भी बढ गई है.

Advertisements