बदायूं नीलकंठ महादेव मंदिर बनाम जामा मस्जिद शम्सी मामला: सुनवाई टली, अगली तारीख 11 फरवरी को

 

Advertisement

Uttar Pradesh: बदायूं जिला अदालत में नीलकंठ महादेव मंदिर बनाम जमा मस्जिद शम्सी मामले की सुनवाई आज होनी थी, लेकिन एक अधिवक्ता के पुत्र के आकस्मिक निधन के कारण जिला बार ने शोक सभा (कंडोलेंस) घोषित कर दी। इसके चलते अदालत ने सुनवाई की नई तारीख 11 फरवरी तय कर दी है.

हिंदू पक्ष के वकील वेद प्रकाश साहू ने बताया, “हमारे एक साथी अधिवक्ता के पुत्र का निधन हो गया, जिस कारण कंडोलेंस घोषित की गई. अदालत में आज धारा 7–11 के तहत सुनवाई होनी थी। साथ ही, मुस्लिम पक्ष की ओर से यह प्रार्थना पत्र दिया गया था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर ऐसे मामलों में सुनवाई का औचित्य नहीं है। अदालत को आज इसी बिंदु पर अपना निर्णय सुनाना था.”

मुकदमे के वादी (याचिकाकर्ता) मुकेश पटेल ने कहा, “हम सुनवाई के लिए अदालत में उपस्थित हुए थे, लेकिन अब अदालत ने अगली तारीख 11 फरवरी को तय कर दी है.”

गौरतलब है कि यह मामला नीलकंठ महादेव मंदिर और जमा मस्जिद शमसी के स्वामित्व से जुड़ा है और इस पर दोनों पक्षों की दलीलें काफी समय से जारी हैं. अब देखना होगा कि अगली सुनवाई में अदालत क्या फैसला सुनाती है.

Advertisements