बदायूं: सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में होगी पीसीएस प्रवेश परीक्षा, बायोमेट्रिक का होगा प्रयोग

 

Advertisement

बदायूं: 22 दिसंबर 2024 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. जिसमें कुल 5376 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगें. परीक्षा को सकुशल रूप से संपन्न करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद रहेगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक उपस्थिति भी कराई जाएगी. परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में होगी.

बदायूं में कुल 12 महाविद्यालयों में परीक्षा केंद्र संचालित होंगे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र में 384 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. उन्होंने बताया कि, परीक्षा के दौरान कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल, ज्वेलरी फूड आइटम, कैमरा, स्मार्ट वॉच, हेल्थ बैंड आदि पर प्रतिबंध रहेगा. प्रथम पाली प्रातः 9ः30 से पूर्वाह्न 11ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2ः30 बजे से शाम 4ः30 बजे तक होगी. परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में होगी.

उन्होंने बताया कि, 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा में अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा प्रारंभ होने के समय से डेढ़ घंटा पहले प्रारंभ हो जाएगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने से ठीक 45 मिनट पहले अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा केंद्र में नहीं होगा. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपील की कि वह अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केदो पर परीक्षा प्रारंभ होने के समय से डेढ़ घंटा पहले पहुंचे. क्योंकि 45 मिनट पूर्व गेट बंद हो जाएगा और फिर किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि, अभ्यर्थी को तीन ओएमआर शीट दी जाएगी. जिसमें एक गुलाबी रंग की होगी. दूसरी हरे रंग की व तीसरी नीले रंग की होगी. गुलाबी रंग की ओएमआर शीट लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश को भेजी जाएगी तथा हरे रंग की ओएमआर शीट नोडल अधिकारी के माध्यम से कोषागार में संरक्षित होगी तथा नीले रंग की ओएमआर शीट अभ्यर्थी अपने साथ ले जा सकेंगे.

परीक्षा को सकुशल रूप से संपन्न करने के लिए 14 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं. 03 स्टेटिक मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए हैं तथा 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं. 03 सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए हैं. परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में होगी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त सीसीटीवी लगाए जाएंगे. सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही परीक्षा को आयोग के अधिकारी व केंद्र व्यवस्थापक आदि देख सकते हैं. किसी प्रकार की कमी होने पर 11 प्रकार के अलर्ट जारी होंगे.

Advertisements