Vayam Bharat

बदायूं: आत्मदाह प्रयास के बाद एक्शन मोड में पुलिस, तीन कांस्टेबल पर गिरी गाज

नए साल के पहले दिन, एसएसपी कार्यालय पर एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास कर सनसनी फैला दी.मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल युवक को बचाते हुए उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया.हालत बिगड़ने पर युवक को बरेली के राममूर्ति मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

Advertisement

प्रारंभिक जांच में पता चला कि आत्मदाह करने वाले युवक गुलफाम का ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था.इस विवाद के तहत 30 दिसंबर को उसकी साली ने एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके चलते वह मानसिक तनाव में था.पुलिस ने इसे ही आत्मदाह का कारण बताया है.

घटना के बाद जांच में तीन कांस्टेबल—दक्ष चौधरी, सोनू कुमार, और अर्जुन सिंह की लापरवाही सामने आई. इन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है.उन्होंने लोगों से अपील की है कि तनाव की स्थिति में कोई भी कदम उठाने से पहले कानून की मदद लें.पुलिस ने घटना को लेकर संबंधित पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisements