Vayam Bharat

बदायूं : दोहरी हत्या के आरोपी दो लोगों को आजीवन कारावास की सजा और 65-65 हजार रुपए जुर्माना की हुई सजा

 

Advertisement

बदायूं : जिले के अलापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव झंड पुर में 2020 में दोहरी हत्या की घटना हुई थी. चार वर्ष बाद बदायूं अदालत ने घटना के आरोपी दो मौसेरे भाई धनवीर यादव ब आगेश यादव को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 65-65 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है.

मृतक छात्र आशीष एवं रवी

आपको बता दें मृतक रवी एवं आशीष दोनों युवक घर के बहार अलाव ताप रहे थे. वहीं दोनों आरोपी ने आकर गालियां दीं मना करने पर एक ने लाइसेंसी बंदूक से तथा दूसरे ने तमंचा से दोनों युवकों को गोली मारी एक की उसी समय मौत हो गई दूसरे की इलाज के दौरान मौत हुई थी. दोनों युवक छात्र थे.

परिजनों का आरोपियों को सजा मिलने पर यह कहना है कि चार, साल बाद ही सही दोनों युवकों की आत्मा को शांति मिली होगी. परिजनों में न्याय मिलने पर काफी संतुष्टि है.

Advertisements