बदलापुर: बच्चियों से दरिंदगी के आरोपी के घर में घुसी गुस्साई भीड़, जमकर की तोड़फोड़

महाराष्ट्र के बदलापुर से एक स्कूल में 4 साल की दो बच्चियों के साथ घिनौनी हरकत का मामला सामने आया है. मामले के उजागर होने के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. पुलिस ने आरोपी सफाईकर्मी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार किया है. बुधवार को आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ की.

Advertisement

बदलापुर में गुस्साए लोगों ने बुधवार को आरोपी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की. वीडियो में घर के भीतर बिखरा हुआ सामान और मुड़ा हुआ पंखा नजर आ रहा है. यह घर शहर के एक स्लम इलाके में स्थित है. बता दें कि आरोपी 26 अगस्त तक हिरासत में है.

कल्याण कोर्ट ने आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस रिमांड 26 अगस्त तक बढ़ा दी है. यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस या प्रशासन द्वारा लापरवाही की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने SIT का गठन किया है, इसका नेतृत्व IG आरती सिंह करेंगी. SIT की टीम एक पीड़ित बच्ची के घर बयान लेने पहुंची थी.

घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए थे और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था. स्कूल में तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस मामले में विरोध में प्रदर्शन कर रहे करीब 300 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदलापुर मामले में कुल 5 FIR दर्ज की हैं.

मामले में महा विकास अघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है. एमवीए के सहयोगी दलों- कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और शरद पवार की अगुवाई वाली NCP (SP) ने एक बैठक के बाद यह फैसला लिया. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि MVA के सहयोगी दल 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद में भाग लेंगे.

Advertisements